Breaking

Search Your Chapter

Thursday 8 July 2021

NCERT Solutions for Class 1 Hindi Chapter 4 पत्ते ही पत्ते


BoardCBSE
TextbookNCERT
ClassClass 1
SubjectHindi
ChapterChapter 4
Chapter Nameपत्ते ही पत्ते
Number of Questions2


NCERT Solutions for Class 1 Hindi Chapter 4 पत्ते ही पत्ते

कहानी का सारांश

इस कहानी की लेखिका वर्षा सहस्रबुद्धे हैं। यह कहानी मौज मस्ती का खेल खेलते बच्चे और उनकी दीदी की है। खेल प्रारंभ होता है। दीदी बच्चों से कहती हैं कि मैं पाँच तक गिनती करूंगी और तुम लोग एक-एक करके गोला बनाकर बैठ जाओगे। दीदी के गिनती पूरी करते ही सभी बच्चे गोला बनाकर बैठ गए। आज दीदी पत्ते लेकर आई थीं और बच्चों को उनके बारे में जानकारी देना चाहती थीं। दीदी अपने साथ तरह-तरह के पत्ते लेकर आई थीं। कुछ पत्ते लंबे, कुछ गोल, कुछ छोटे और कुछ बड़े थे। एक पत्ता लाल, एक पीला और एक कत्थई रंग का था। एक पत्ते पर नसें दिख रही थीं, एक पत्ता कतरीला था। एक पत्ते का डंठल एकदम सीधा था तो एक पत्ता झालरवाला था। बच्चों ने जब पत्तों को छूकर देखा तो कोई पत्ता एक तरफ़ से मुलायम था तो दूसरी तरफ से खुरदरा। कुछ पत्ते बंदनवार जैसे लग रहे थे।

शब्दार्थ : कत्थई – कत्थे के रंग का। नस – नाड़ी। कतरीला – कटे हुए आकार का। डंठल – पौधों की शाखा। झालर – शोभा के लिए बनाया गया लहरदार किनारा। मुलायम – कोमल। खुरदरा – रूखा। बंदनवार – वंदनमाला।

Hope Educational portal


👉👉👉👉SUBSCRIBE OUR CHANNELसब्सक्राइब करे हमारा चैनल

प्रश्न-अभ्यास
(पाठ्यपुस्तक से)

अब करने की बारी

बगीचे में जाओ। पत्ते देखो। उन्हें हल्के से हाथ लगाओ। कैसा लगा? आपस में बातें करो। अपने आस-पास से तरह-तरह की पत्तियाँ इकट्ठी करो।
इन पत्तियों को कागज़ पर चिपकाओ। नीचे दी गई जगह पर पत्तियों के चित्र भी बनाओ।

उत्तर : विद्यार्थी स्वयं करें।

घर कैसे जाओगी?
NCERT Solutions for Class 1 Hindi Chapter 4 पत्ते ही पत्ते Q1

उत्तर : मैं रिक्शा से घर जाती हूँ।

प्रश्न 1.
तुमने इनमें से किसकी सवारी की है? सही जगह पर ‘हाँ’ (✓) या ‘नहीं’ (x) का निशान लगाओ।
NCERT Solutions for Class 1 Hindi Chapter 4 पत्ते ही पत्ते Q1.1

तुम कैसे जाते हो?

उत्तर :

  1. दादी के घर – रेलगाड़ी से
  2. सिनेमा देखने – ‘स्कूटर से।
  3. स्कूल – “स्कूल बस से
  4. होट/बाजार – पैदल या स्कूटर से

NCERT Solutions for Class 1 Hindi Chapter 4 पत्ते ही पत्ते Q1.2

NCERT Solutions for Class 1 Hindi Chapter 4 पत्ते ही पत्ते Q1.3

नीचे क्या? ऊपर क्या?

प्रश्न 2.
गन्ना जमीन के ऊपर उगता है और मूली नीचे। सही जगह पर कुछ और चीजों के चित्र बनाओ।
NCERT Solutions for Class 1 Hindi Chapter 4 पत्ते ही पत्ते Q2
उत्तर :
NCERT Solutions for Class 1 Hindi Chapter 4 पत्ते ही पत्ते Q2.1

बूझो मेरा रंग
बैंगन किस रंग का?
NCERT Solutions for Class 1 Hindi Chapter 4 पत्ते ही पत्ते 7

No comments:

Post a Comment

Adbox